
“ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ प्रथम बैठक दिल्ली मे संपन्न”
महाराष्ट्र न्युज लाईव्ह
दिलीप चव्हाण, दिल्ली
15 जून 2025 को नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक रकाबगंज गुरुद्वारे में ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ (AIBSS) की दस वरिष्ठ सदस्यों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक संगठन की दिशा, नेतृत्व और सामुदायिक एकता को लेकर कई अहम फैसलों की साक्षी बनी।
बैठक की शुरुआत सामूहिक सहमति से डॉ. टी.सी. राठौड़ को AIBSS का नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने के साथ हुई। सभी सदस्यों ने उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें अपना समर्थन प्रदान किया। डॉ. राठौड़ के दशकों लंबे सेवा भाव, संगठन के प्रति समर्पण और सतत योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की गई। उनकी नियुक्ति को संगठन में एकता और प्रगति की दिशा में निर्णायक मोड़ के रूप में देखा गया।
संगठन की संचालन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री अमरसिंह तिलावत को उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री तिलावत के अनुभव और संगठन की मूल भावनाओं की गहरी समझ को देखते हुए, उनसे मार्गदर्शक और रणनीतिक नेतृत्व की अपेक्षा की जा रही है।
बैठक का एक प्रमुख विषय आगामी राष्ट्रीय जनगणना रहा। सदस्यों ने चिंता व्यक्त की कि बंजारा समुदाय के कई पर्यायवाची नामों और उप-जातियों का समुचित उल्लेख सरकारी अभिलेखों में नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते समुदाय के कई हिस्से योजनाओं और अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए, समिति ने एक सुव्यवस्थित योजना के तहत सभी बंजारा उप-समुदायों की पहचान और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
बैठक में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा 25 मई 2025 को हैदराबाद में संपन्न राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान उत्पन्न विवाद रहा। समिति ने उस चुनाव प्रक्रिया में एक अलग गुट के हस्तक्षेप और अव्यवस्था पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। यह स्पष्ट किया गया कि यह गुट विगत वर्षों से संगठन में अवरोधक की भूमिका निभा रहा है और अब पुनः व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ हेतु सक्रिय हो रहा है। इस संदर्भ में, समिति ने सर्वसम्मति से डॉ. उमेश जाधव को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया, जिन्होंने स्वयं को एकतरफा रूप से संगठन का अध्यक्ष घोषित किया है।
इस स्थिति से निपटने के लिए समिति ने यह तय किया कि समूचे घटनाक्रम को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और संगठन की एकता को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बैठक के अगले दिन, समिति के सदस्यों ने भारत सरकार की जनगणना उप-निबंधक श्रीमती पूर्णिमा प्रसाद से भेंट कर जनगणना में सभी बंजारा जातियों के समुचित समावेश को लेकर चर्चा की। तत्पश्चात, उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्रपाल गौतम से मुलाकात की, जहां समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने भविष्य में AIBSS द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के लिए आवास व भोजन जैसी मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ. टी.सी. राठौड़, श्री अमरसिंह तिलावत, पूर्व अध्यक्ष श्री राजू नाइक (मुंबई), कार्यकारी अध्यक्षगण श्री डी. रामनाइक (कर्नाटक), श्री जगन्नाथ राव (हैदराबाद), श्री बी.के. नाइक (मुंबई), श्री एस.पी. सिंह लबाना (हरियाणा), श्री प्रदीप मनावत (मध्य प्रदेश), श्री पूनमचंद लबाना (राजस्थान) सहित कई अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। वहीं, श्री के.जी. वंजारा (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटना की आपात स्थिति के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके।
बैठक की सफलता में श्री पृथ्वीसिंह राठौड़, श्री जे.पी. पवार (नई दिल्ली), श्री सज्जन सिंह राठौड़ (बब्लू राठौड़), श्री अशोक बडतिया और श्री बलविंदरसिंह मुल्तानी ने विशेष योगदान दिया।
बैठक का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जहां सभी सदस्यों ने श्री एस.पी. सिंह लबाना द्वारा किए गए उत्कृष्ट आयोजन और अतिथि सत्कार के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। अंततः, सभी उपस्थित नेताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि AIBSS नेतृत्व अब नए जोश, एकता और स्पष्ट उद्देश्य के साथ बंजारा समुदाय के कल्याण हेतु आगे बढ़ेगा।
— सदस्यगण,
उच्च स्तरीय समिति, ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ (AIBSS)