
“रामसनेही संप्रदाय के आचार्य श्री सजन रामजी महाराज से बाते”
महाराष्ट्र न्युज लाईव्ह
ज्ञानेश्वर चव्हाण, राजस्थान
भारत मे रामस्नेही संप्रदाय के प्रमुख चार पीठ हे जिसमे राजस्थान राज्य के नागोर जिले के रेण गाव मे जहाँ पर सतगुरु दर्यावजी महाराज ने ‘राम’ नाम का ध्यान सिमरण करके रामस्नेही सांप्रदाय का प्रसार और प्रचार किया गया है।
पुरे भारत वर्ष से यहॉ पर रामस्नेही सांप्रदायके भावीक भक्त गण दर्शन के लिए आते है। इस राम धाम रेण मे आचार्य हरिनारायण शास्त्री जी का मोक्ष होने के बाद रेण पीठाधीश के पद पर आचार्य सजन रामजी महाराज विराजमान हुऐ। आचार्य सजन रामजी महाराज ने बातचीत के दौरान चार मुख्य पिठो के बारे में जाणकारी दी।