
” हैदराबाद मे बना देश का पहला बंजारा भवन “
महाराष्ट्र न्युज लाईव्ह
शंकर आडे, हैदराबाद
भारत देश मे पहला बंजारा भवन तेलंगणा राज्य मे हैद्राबाद मे बना है. इसका उदघाटन दि. १७ को तेलंगणा के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इनके कर कमलो से होणे जा रहा है. कार्यकम के अतिथी के रूप मे महिला एवं बाल कल्याण तथा सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती. सत्यवती राठोड उपस्थित रहेगी. इस बंजारा भवन को सेवालाल बंजारा भवन नाम दिया गया है.
तेलंगणा राज्य के बंजारा समाज की कई साल की मांग को मुख्यमंत्री के. सी. आर. ने पुरा किया है. हैदराबाद का सबसे खास कहणे जाणे वाला बंजारा हिल इसी क्षेत्र मे २.५ एकड जमीन पर यह भवन २५२ करोड रुपये की लागत से बना है. इस भवन मे म्युझियम, लायब्ररी, नितीन हॉल, भोजन कक्ष, मिनी थिएटर, की सुविधा उपलब्ध है.
बंजारा हिल की इस जमीन पर निझाम सरकार एवं उसके पहलेसे ही यह बंजारा तांडा हुवा करता था. यहासे पुरे देश मे बैलो के पीठ पर गोणी लादकर बंजारा समाज का अनाज का बेपार ओर कारोबर चला करता था .यह सिलसिला हैदराबाद की आझादी तक चल रहा था. स्वतंत्रता के बाद बंजारो का बेपार बंद हुवा और तांडा बिखर गया.
यहा पर सरकारी निवास बनाये गये. आज की तारीख मे बंजारा हिल हैदराबाद की सबसे रईस एरिया कही जाती है. पिछले सात आठ साल से तेलंगणा के बंजारा समाज बंजारा भवन की मांग कर रहे थे. विद्यमान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगणा राज्य निर्माण आंदोलन के समय बंजारा समाज को बंजारा भवन बानेके देणे का वचन दिया वो अब पुरा हो गया है.